बेमेतरा

भ्रष्टाचार मामला: सचिव के वेतन से प्रतिमाह 50 फीसदी राशि कटेगी
17-Dec-2024 3:08 PM
भ्रष्टाचार मामला: सचिव के वेतन से प्रतिमाह 50 फीसदी राशि कटेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 दिसंबर।
जिला पंचायत के आदेश पर ग्राम पंचायत तेंदुवा, जनपद पंचायत नवागढ़ के सचिव दानेश्वर राजपूत पर शासकीय राशि के दुरुपयोग और कार्य में लापरवाही के आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि राजपूत के खिलाफ विभागीय जांच के लिए प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष घोसले को जांच अधिकारी और प्रभारी वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी अजय कुमार भुवाल को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्तकिया गया था। जांच के आधार पर राजपूत पर कुल 10 लाख 34 हजार 201 रुपए की वसूली योग्य राशि पाई गई।

निलंबन से बहाली 
राजपूत को निलंबन से बहाल करते हुए कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा में अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। यह निर्णय आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिला पंचायत ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट किया है कि शासकीय राशि का दुरुपयोग और कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

जांच के निष्कर्ष के बाद राजपूत के निलंबन अवधि 12 फरवरी से 16 दिसंबर को सेवा अवधि नहीं माना गया। साथ ही छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत उनकी आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई। वसूली योग्य कुल राशि 10 लाख 34 हजार 201 रुपए में से 5 लाख 17 हजार 101 रुपए की वसूली उनके वेतन से प्रतिमाह 50 प्रतिशत समान किस्तों में की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट