बेमेतरा

मोबाइल एकेडमी कोर्स पूर्ण करने पर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा जिला, मिला सम्मान
17-Dec-2024 2:03 PM
मोबाइल एकेडमी कोर्स पूर्ण करने पर पूरे प्रदेश  में प्रथम स्थान पर रहा जिला, मिला सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 दिसंबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल अकादमी कोर्स में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। बीते दिवस राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक द्वारा जिले को सम्मानित किया गया। मयंक जैन जिला डाटा प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों प्राप्त किया। कार्यक्रम में बेहतर उपलब्धि के लिए ललिता मेरावी, विजय साहू आदि का योगदान रहा।

बताया गया कि कोर्स पूर्ण करने से सभी मितानीनों के कौशल एवं कार्य करने की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है तथा कार्य करने में आसानी हुई है। मोबाइल अकादमी कोर्स मितानिनों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया। मोबाइल पर आपसी संवाद ट्रेनिंग कोर्स है, जो कि बिल्कुल मुफ्त है। सर्टिफिकेट पाने के लिए मितानिनों को 14 पाठ सुनने होते हैं और 11 बार सवालों के जवाब देने होते हैं। यदि 44 में से 22 अंक हासिल किया तो मितानिनों को मोबाइल अकादमी की ओर से एक एसएमएम प्राप्त होता है और सरकार के माध्यम से एक सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। सभी गर्भवती माताएं निकट के स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीयन एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराकर किलकारी सेवाओं का नि:शुल्क लाभ ले सकती है।
 


अन्य पोस्ट