बेमेतरा
तीन दिनी ऑफलाइन प्रशिक्षण का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 दिसंबर। जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत कला और हिन्दी विषय के व्यायाताओं का तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का समापन हो गया। अंतिम दिवस में मुख्य अतिथि डाइट के प्राचार्य जे के घृतलहरे थे। श्री घृतलहरे ने कहा कि इस वर्ष को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष आप सब बोर्ड कक्षाओं की रिजल्ट को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करे। घृतलहरे ने कहा कि इसके लिए आप अभी से जी जान से जुट जाएं। बोर्ड परीक्षा के परिणाम को और बेहतर करना है।
डाइट प्राचार्य ने व्यायाताओं को प्रेरित करते हुए कहा ऐसे सभी विद्यालय जहां 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में 50 से अधिक विद्यार्थी दर्ज है यदि इस वर्ष वहां के सभी विद्यार्थी अगर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे की ओर से 21 हजार और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे की ओर से उस विद्यालय को 21 हजार रुपए की राशि से समानित किया जायेगा। श्री घृतलहरे ने कहा कि सभी व्यायाताओं को इस प्रशिक्षण को पूरी तरह से गंभीरता पूर्वक लेना है और यहां से अपने जो कुछ भी सीखा है उसे अपने स्कूल की कक्षाओं में बच्चों के साथ शत प्रतिशत से लागू करना है। प्रशिक्षण में आए हुए सभी व्यायाताओं को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स हिंदी विषय के लिए व्यायाता बहोरिक लाल साहू और वीरेंद्र राठौर तथा कला विषय के लिए पुकल राम सप्रे प्राचार्य उमरिया और हिरऊ राम ध्रुव प्राचार्य तेलईकुड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहयोगी के रूप में बहेरा स्कूल की व्यायाता हेमलता बंजारे ने समूह प्रस्तुतीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाइट के वरिष्ठ व्यायाता और हिन्दी विषय की प्रशिक्षण प्रभारी उषा किरण पाण्डेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, कला विषय की प्रशिक्षण प्रभारी यमुना जांगड़े, अमिंदर भारती उपस्थित थे। प्रतिभागी के रूप में सुषमा शर्मा, दिलीप सिंह ठाकुर, अजय वर्मा, द्रौपदी साहू, प्रतिभा शर्मा, अनिता महंत, रजनी कश्यप, सुनील राजपूत, डॉ प्रियंका वर्मा, राखी थदानी, डॉ कल्याण दास, भरत लाल साहू, विनीता खलको, नूतन शर्मा, कमलेश वर्मा, खेमलता मंडावी, ढाल सिंह राजपूत, अनुज राम साहू, नलेश्वर साहू, सहित दोनों प्रशिक्षण में 200 व्यायाता उपस्थित थे।


