बेमेतरा

पालिका कॉप्लेक्स की दुकान में कब्जा मोबाइल व्यापारी ने लगाया ताला
09-Dec-2024 2:06 PM
पालिका कॉप्लेक्स की दुकान में कब्जा मोबाइल व्यापारी ने लगाया ताला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 दिसंबर।
नगर पालिका कॉप्लेक्स में नवनिर्मित दुकानों में कब्जा करने का मामला सामने आया है। अतिक्रमणकारी ने दुकान में शटर लगाकर ताला लगा दिया है। कॉप्लेक्स में 33 दुकानों का निर्माण होना था लेकिन यहां पालिका प्रशासन के द्वारा पांच अतिरिक्त दुकानों का निर्माण किया गया। इस प्रकार कुल 38 दुकानों का निर्माण कराया गया। वर्तमान में चार दुकानों में शटर, इलेक्ट्रिक वर्क, फर्श, लोरिंग समेत अन्य कार्य शेष हैं। वहीं एक दुकान में मोबाइल व्यापारी ने कब्जा कर शटर लगा दिया। शेष चार दुकानों में कब्जा करने की तैयारी की जा रही है। नगर पालिका की निष्क्रियता से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। पालिका कॉप्लेक्स के व्यापारियों में खासी नाराजगी है। वह इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अतिक्रमणकारी से दुकान को कब्जा मुक्त किए जाने की मांग की है।

व्यापारियों ने पांच अतिरिक्त दुकानों की नीलामी की रखी मांग 
व्यापारी अजय शर्मा समेत अन्य व्यापारियों ने 5 दुकानों की नीलामी किए जाने की मांग की है। समय रहते पालिका प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सभी पांच दुकानों में कब्जा कर लिया जाएगा। इनमें से एक दुकान को मोबाइल व्यापारी ने कब्जा कर बोर्ड लगा दिया है। नगर पालिका की बेशकीमती संपत्ति पर अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर कब्जा कर रहे हैं।

हाइटेक बस स्टैंड के निर्माण के लिए तोड़े गए दुकान
गौरतलब हो कि हाइटेक बस स्टैंड के निर्माण के लिए इन 33 दुकानदारों की दुकानों को तोडक़र व्यवस्थापन किया गया। यह कॉप्लेक्स भी पालिका प्रशासन के अंतर्गत आता है। दुकानों को तोडक़र महज 50 मीटर में ही शिट किया गया है। इसमें भी अतिरिक्त निर्माण किए गए चार दुकानों का निर्माण आधा-अधूरा है।

अतिक्रमणकारी को दो दुकान मिले हैं और संबंधित व्यक्ति ने दुकानों का आधिपत्य ले लिया है। इसके बावजूद एक दुकान में कब्जा कर व्यापार करने की तैयारी की जा रही है। तत्कालीन मुय नगर पालिका अधिकारी के कार्यकाल के दौरान दुकान में कब्जा किया गया, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान में भी यही स्थिति बनी हुई है।

स्वयं के व्यय से अधूरा निर्माण पूरा कराया
अजय शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने निर्माण को अधूरा छोडक़र काम को बंद कर दिया। दुकान निर्माण में लेट होने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था इसीलिए व्यापारियों ने अधूरे निर्माण को स्वयं से पूर्ण करने का निर्णय लिया, जिसमें आखिरी किस्त की राशि से रिलेंटर, शटर, टाइल्स, बिजली फिटिंग व मुरूम से समतलीकरण कर लोरिंग कराई गई है।

हाइटेक बस स्टैंड के निर्माण के लिए 160 दुकानों को तोड़ा 
उल्लेखनीय है कि हाइटेक बस स्टैंड निर्माण के लिए पालिका कॉप्लेक्स समेत अन्य दुकानों को तोड़ा गया। हाइटेक बस स्टैंड में लगभग 160 दुकानों का निर्माण होना था। दुकानों को तोड़े करीब 3 साल हो गए। बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। व्यापारियों की लगातार शिकायत के बावजूद पालिका प्रशासन दुकानों के निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है।

निर्माण के लिए दुकानदारों से 8-8 लाख रुपए वसूले
व्यापारियों ने अतिरिक्त दुकानों की नीलामी की मांग की है। व्यापारियों के अनुसार व्यवस्थापन में दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया गया। इन दुकानदारों से 8-8 लाख रुपए वसूले गए। व्यापारियों की राशि से दुकानों का निर्माण होना था। आधे-अधूरे निर्माण के कारण व्यापारियों ने आखिरी किस्त देने से मना कर दिया। अधूरे निर्माण को स्वयं से कराया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल ठाकुर ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है। संबंधित कर्मियों से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की संपत्ति पर कब्जा करना गंभीर है।


अन्य पोस्ट