बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 नवंबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में जिला खनिज एवं न्यास निधि की बैठक हुई। बैठक में विधायक दिपेश साहू एवं ईश्वर साहू सहित जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित जिले के खनिज संस्थान न्यास निधि के सदस्य गण उपस्थित थे।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से कार्य के लिए प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में नोडल अधिकारी पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी कार्य एजेंसी को डीएमएफ से स्वीकृत कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समयावधि में पूर्ण करने तथा डीएमएफ पोर्टल में सभी जानकारी अद्यतन करने निर्देशित किया गया।
बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से संबंध में चर्चा की गयी। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट एवं कैशबुक संधारित किया जाये। डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट समय पर हों, सभी सामग्री गुणवक्ता पूर्ण हों तभी उसका भुगतान किया जाये। खनिज मद की राशि का आवंटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित स्थानों में निर्धारित अनुपात के आधार पर किया जाए ताकि विकास कार्यो का प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण हो सके।
शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही नवाचारों के लिए भी ऐसा प्रावधान किया किया गया है।