बेमेतरा

पत्र की पुष्टि ‘छत्तीसगढ़’ नहीं करता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 नवंबर। जिला पंचायत के अधिकारी का वीडियो ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता को मिला है, जिसमें आडिट के नाम पर ग्राम पंचायत से किए गए वसूली का हिसाब रजिस्टर में लिखकर मिलाया जा रहा है। यही नहीं आपस में जिन सरपंचों ने बाद में भुगतान देने की बात कही उन्हें नोटिस देने को कहा जा रहा है। वीडियो के साथ एक पत्र भी आया है जिसमें छह जून 2024 को मुख्यमंत्री को सात बिंदुओं में किए गए शिकायत का उल्लेख है।
शिकायत में जिला में पदस्थ एक प्रभारी द्वारा किए गए वसूली का पूरा उल्लेख है। पत्र में कुछ कर्मचारियों के हस्ताक्षर है जिसकी पुष्टि ‘छत्तीसगढ़’ नहीं करता। वीडियो कब की है किसने बनाया इसका उल्लेख नहीं है, पर हाथ में पांच-पांच सौ के नोट गिनने वाले अधिकारी किस आडिटकर्ता ने कितने पंचायत का किया उस मान से कितना होता है यह बताया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ टीसी अग्रवाल को वीडियो एवं पत्र भेजकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो में जो अधिकारी दिख रहे हैं, उन्हें हटाने शासन को पत्र भेजा गया था, उनका तबादला भी हो गया है, फिर भी हम इसकी जांच करेंगे।