बेमेतरा

समिति संचालन के नाम पर मारपीट, 7 पर अपराध दर्ज
15-Nov-2024 2:17 PM
समिति संचालन के  नाम पर मारपीट,  7 पर अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 नवंबर।
सिटी कोतवाली के देवरबीजा चौकी के तहत आने वाले ग्राम पदुमसरा में बीती रात प्रार्थी के घर में घुसकर मारपीट करने वाले 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं प्रकरण दर्ज कराने वाले प्रार्थी व उसके साथी के खिलाफ भी अपराध कायम किया गया है।

ग्राम पदुमसरा मे बुधवार की रात पुरानी बात को लेकर प्रार्थी रमेश वर्मा पिता भूवन वर्मा के घर में घुसकर टोमन वर्मा, राधे वर्मा, गोपी वर्मा, ढाल सिंह वर्मा, हिरन वर्मा, प्रेम वर्मा व तिरेन वर्मा ने समिति संचालन के नाम पर मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर सभी लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया। वहीं टोमन वर्मा ने रमेश वर्मा व नोगश्वर वर्मा पर उसके घर के सामने विवाद कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी संतोष ध्रुव ने बताया कि पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद विवेचना प्रारंभ कर दी है।


अन्य पोस्ट