बेमेतरा

दस्तावेजों की कमी बता 5 ठेकेदारों को किया अपात्र-आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 नवंबर। टेंडर फॉर्म को लेकर नगर पालिका में ठेकेदार दिनभर हंगामा करते रहे। ठेकेदारों के अनुसार राजनीतिक दबाव में उन्हें अपात्र किया गया। गौरतलब हो कि अधोसंरचना मद के अंतर्गत वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ स्वीकृत हुए हैं, जिसमें टेंडर प्रकिया के तहत निविदा फॉर्म बुधवार को बांटे जाने थे। फॉर्म नहीं मिलने से नाराज ठेकेदार दिनभर बवाल काटते रहे। ठेकेदारों के अनुसार उन्हें जानबूझकर फॉर्म नहीं दिया गया।
21 नवंबर को खोली जाएगी निविदा
जारी निविदा प्रपत्र के अनुसार आवेदन पत्र जमा करने का समय 8 नवंबर को शाम 5 बजे तक, निविदा प्रपत्र जारी करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर शाम 5 बजे तक, प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि व समय 20 नवंबर दोपहर 3 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 21 नवंबर सुबह 10.30 बजे से होगी।
कुल 51 कार्यों को मिली स्वीकृति
3 करोड़ की लागत के विभिन्न वार्डों में 51 कार्यों को स्वीकृत किया गया है। आरसीसी नाली निर्माण, सीसी सडक़ निर्माण आदि को स्वीकृति मिली है, जिसमें नगर पालिका कार्यालय में 9 लाख की लागत से पार्किंग शेड के निर्माण को भी स्वीकृति मिली है। 36 सीसी रोड, 7 आरसीसी नाली, 8 बीटी सडक़ निर्माण समेत अन्य कार्यों को स्वीकृति मिली है।
दस्तावेजों की कमी बताकर किया अपात्र
नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार इन कार्यों के लिए कुल 22 ठेकेदारों में आवेदन किया, जिसमें 3 ठेकेदारों को अपात्र किया गया है। अपात्र करने को लेकर ठेकेदारों में नाराजगी थी। सारे दस्तावेज जमा करने के बावजूद दस्तावेज पूरा नहीं होने का हवाला देकर टेंडर फॉर्म नहीं दिया गया।
राजनीतिक दबाव के कारण लगे आरोप
टेंडर फॉर्म को लेकर हर सरकार में राजनीतिक दबाव बना रहता है, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को टेंडर फॉर्म दिलाने का भरसक प्रयास करते हैं। नगर पालिका में बुधवार को राजनीतिक पार्टी के समर्थकों में टेंडर फॉर्म देने को लेकर विवाद होता रहा। दस्तावेज गायब होने के आरोप पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष जनक जवाब देने की स्थिति नहीं थे। सीएमओ कोमल ठाकुर का पक्ष जानने शाम से लगातार फोन लगाने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा।