बेमेतरा

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गश्त बढ़ाने दिए निर्देश
11-Nov-2024 2:28 PM
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गश्त बढ़ाने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 नवंबर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने परपोड़ी थाना एवं देवकर चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना चौकी में संधारित असल जरायम व दीगर जरायम (डायजेस्ट), लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का सही समय में निकाल करने एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 चोरियों एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गश्त, पेट्रोलिंग, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गश्त, मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारियों व जवानों को मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने व कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए। लंबित समंस व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने तथा अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माइनर एक्ट की कार्रवाई करने, थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंर्तगत हमर पुलिस हमर बजार एवं हमर पुलिस हमर गांव अभियान के माध्यम से युवाओं को छ.ग. पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए किसी के झांसा में नहीं आने एवं भर्ती कराने के नाम पर भष्टाचार करने वाले के उपर कानूनी कार्रवाई किये जाने के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने दिशा निर्देश दिए। साथ ही विवेचको को ई साक्ष्य का उपयोग एवं ई साक्ष्य संकलन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान थाना परपोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, सउनि छोटेलाल बंजारे एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट