बेमेतरा

जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के व्याख्याताओं को विषयवार प्रशिक्षण मिलेगा
09-Nov-2024 2:21 PM
जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के व्याख्याताओं को विषयवार प्रशिक्षण मिलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 नवंबर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के दिशा निर्देश में जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत व्याख्याताओं का प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण डाइट बेमेतरा द्वारा दिया जाएगा।

इस संबंध में एससीईआरटी से चयनित मास्टर ट्रेनर्स डीआरजी की एक आवश्यक बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में पढ़ाये जाने वाले 6 विषयों के लिए प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण चार दिवस का और ऑफलाइन प्रशिक्षण तीन दिवस का होगा। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विषय गणित, भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, हिंदी और कला विषयों की प्रशिक्षण का आयोजन डाइट के माध्यम से किया जाएगा। जिले में कुल 598 व्याख्याता कार्यरत। जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। गणित और भौतिक शास्त्र विषय के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 11, 13, 14 और 18 नवंबर 2024 को तीन-तीन घंटा के लिए दिया जाएगा। गणित विषय के लिए ऑफलाइन प्रशिक्षण दिनांक 19, 20, 21 नवंबर को तथा भौतिक शास्त्र विषय का आफलाइन प्रशिक्षण 22, 25 और 26 नवंबर को प्रात: 9.30 से 5.30 तक दिया जाएगा, इसी तरह जीव विज्ञान और रसायन शास्त्र विषयों की ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 27, 28, 29 और 2 दिसंबर 2024 को 12 से 3 तक दिया जाएगा और इन्हीं दोनों विषयों का ऑफलाइन प्रशिक्षण 5, 6 और 7 दिसंबर 2024 को दिया जाएगा।

हिंदी और कला विषय का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण

हिंदी और कला विषयों का आनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 9, 10, 11, 12 दिसंबर को और ऑफलाइन प्रशिक्षण 19, 20, 21 दिसंबर को डाइट से ही प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण का समय दोपहर 12 बजे से 3 तक रहेगा तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण का समय सुबह 9.30 बजे से 5.30 तक रहेगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय है। जो शिक्षक शिक्षिकाएं रात्रि विश्राम करना चाहते हैं उनके लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुबह चाय नाश्ते की व्यवस्था तथा दोपहर में भोजन की व्यवस्था रहेगी। जो प्रशिक्षणार्थी रात्रि विश्राम करना चाहते हैं, उनके लिए रात्रि के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। एससीईआरटी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत सभी व्याख्याताओं को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के लिए कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।


अन्य पोस्ट