बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे द्वारा जिले के प्राचार्यों की एक अति आवश्यक बैठक रखी गई थी। उक्त बैठक में जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने मुख्य रूप से विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने, सीखने के प्रतिफल को प्राप्त करने तथा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए संपूर्ण प्रयास करने की बात कही। साथ ही सभी बच्चों के जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र के निर्माण तथा शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना अपार आईडी निर्माण करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों एवं प्राचार्यो को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने बैठक के लिए निर्धारित विभिन्न एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों के प्राचार्य से एक-एक कर त्रैमासिक परीक्षा के परिणामों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। तथा परिणाम में अपेक्षित सुधार के लिए विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्माण, अपार आईडी निर्माण, व्यवसायिक परीक्षा की क्रियान्वयन, परख सर्वे की तैयारी, पाठ्यपुस्तकों का वितरण एवं संधारण, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न शुल्कों के अंशदान, शाला विकास समिति का गठन, सेवा निवृत्त कर्मचारियों की जानकारी जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक संचालक एस पी कोशले ने 30 सितंबर 2024 की स्थिति में संस्था की सांख्यिकी जानकारी तथा विभिन्न शैक्षणिक क्रियाकलापों पर चर्चा की। जिला मिशन समन्वयक डीएमसी नरेंद्र वर्मा ने समग्र शिक्षा की विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात कही। सहायक जिला परियोजना अधिकारी सुनील झा ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा संचालित नवीन विद्यालयों में विभिन्न ट्रेड को प्रारंभ करने तथा उसकी अध्ययन व्यवस्था हेतु विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, अंकिता गर्ग सहित चारों विकास खंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा से अरुण खरे, नवागढ़ से लोकनाथ बांधे, साजा से निलेश चंद्रवंशी और बेरला से जय प्रकाश करमाकर, चारों विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बेरला से खोम लाल साहू, साजा से बी डी बघेल, बेमेतरा से राजेंद्र साहू, नवागढ़ से जगजीवन साहू, जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य तथा प्रोग्रामर नेहिल वर्मा सहित कार्यालय प्रभारी उपस्थित थे।


