बेमेतरा

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझने के लिए प्रशिक्षण
24-Oct-2024 2:26 PM
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों  को समझने के लिए प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अक्टूबर।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार से प्रारंभ हुआ। 
प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं को समझना तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करना है। इसके साथ ही शिक्षकों और प्रशासकों को एक संवेदनशील एवं सृजनात्मक वातावरण तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। विकासखंड स्रोत केन्द्र कार्यालय भवन में किया गया, जिसमें जिले के चारों विकासखंडों से शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों ने हिस्सा लिया। पहले दिन 62 प्रतिभागी प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर बीआरपी समावेशी शिक्षकों द्वारा किया गया। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में रेणुका चौबे, रजनी देवांगन, सरिता सतनामी एवं चंद्रकांत वर्मा ने भाग लिया और प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
 


अन्य पोस्ट