बेमेतरा

सोम से शुक्रवार तक होगी धान खरीदी, पूरी तरह बायोमेट्रिक
23-Oct-2024 3:29 PM
सोम से शुक्रवार तक होगी धान खरीदी, पूरी तरह बायोमेट्रिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर।
सीईओ जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने चावल जमा, अपर में बच्चों की इंट्री, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र आदि प्रगति के साथ ही आगामी माह खरीफ वर्ष में धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी 14 नवबर से शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। यह पूरी तरह बायोमेट्रिक होगी।

टेकचंद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी हाल ही में जल शक्ति अभियान की जमीनी हकीकत देखने दिल्ली से अधिकारी आए थे। 
उन्होंने सभी कार्यालयों ग्राम पंचायत कार्यालय, नगरपालिका सहित सभी शासकीय निर्माण में गुणवत्तापूर्ण हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर बनाने के निर्देश दिए। पंचायत के सामुदायिक केंद्रों में भी बनाएं ताकि जल संवर्धन एवं वॉटर लेवल बढ़े। जिला सूचना अधिकारी ने पीवी एप द्वारा धान फसल गिरदावरी के भौतिक सत्यापन की विधि बताई। इससे सरकारी योजनाओं या लाभों के लिए सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

इस अवसर पर एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट