बेमेतरा

कांकेर में एमपावर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट : शतरंज में अदिति प्रथम, पीहू को दूसरा स्थान
23-Oct-2024 3:26 PM
कांकेर में एमपावर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट : शतरंज में अदिति प्रथम,  पीहू को दूसरा स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर।
एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा के 14 छात्रों की एक टीम ने अपने कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से भाग लिया। ज्ञात हो कि शतरंज प्रतियोगिता में एलॅन्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा अदिति चांडक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 6 की छात्रा पीहू परगनिया ने इसी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

टूर्नामेंट ने युवा एथलीटों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और खेल कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया। स्कूल प्रबंधन एवं एलॅन्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों की लगन एवं मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। 

इस तरह के आयोजन शिक्षा में खेल के महत्व, छात्रों के बीच टीम वर्क, रणनीतिक सोच और शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देने पर प्रकाश डालते हैं। यह टूर्नामेंट युवा एथलीटों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने, खेल भावना और टीम वर्क को बढ़ावा देने का एक मंच था। एलॅन्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नीतू सिंह ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी, उनके समर्पण की सराहना की और दूसरों को खेल के माध्यम से प्रेरित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। एमपॉवर द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल टूर्नामेंट 19 और 20 अक्टूबर को जेपी इंटरनेशनल स्कूल, कांकेर में धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में टेबल टेनिस, शतरंज और बैडमिंटन में प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें क्षेत्र के आठ स्कूलों ने भाग लिया। 
 


अन्य पोस्ट