बेमेतरा

फैमिली कोर्ट: मुख्य न्यायाधिपति ने वर्चुअली रखी नींव
23-Oct-2024 3:10 PM
फैमिली कोर्ट: मुख्य न्यायाधिपति ने वर्चुअली रखी नींव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय में अधिवक्ताओं और पक्षकारों को बेहतर सुविधा और न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए मंगलवार को मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय बिलासपुर रमेश कुमार सिन्हा ने नवीन परिवार भवन का वर्चुअली भूमिपूजन व शिलान्यास किया। उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति नरेंद्र कुमार व्यास भी शामिल हुए। उनकी अनुमति से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेंद्र शास्त्री और न्यायाधीश कुटुब न्यायालय नीलिमा सिंह बघेल ने भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया।

ये नवीन परिवार न्यायालय भवन कलेक्ट्रेट के पास निर्मित होगा। नया भवन 2.63 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। मुख्य न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने वर्चुअली कहा कि इस भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी, जिससे यहां आने वाले पक्षकारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप सभी को जितनी अच्छी सुविधा मिलेगी उतने बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आशा की कि तय समय-सीमा 15 माह में भवन का निर्माण पूरा कर लेंगे। 

इस अवसर पर रामकृष्ण साहू, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार, सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ प्रणिश चौबे आदि उपस्थित थे।

कोर्ट रूम, लाइब्रेरी, अधिवक्ता कक्ष सहित कई सुविधाएं
नवीन परिवार न्यायालय भवन में कोर्ट रूम, मीटिंग रूम, लाइब्रेरी, काउंसलिंग, किलकारी, अधिवक्ता कक्ष, रिकॉर्ड रूम, महिला वेटिंग रूम सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम सहित अन्य सुविधाएं होंगी। मेडिटेशन रूम का भी निर्माण किया जाएगा। आभार न्यायाधीश कुटुब न्यायालय नीलिमा सिंह बघेल ने किया। संचालन मुख्य न्याय दंडाधिकारी उमेश उपाध्याय ने किया।


अन्य पोस्ट