बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन करते हुए दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर में 01 सप्ताह की वृद्धि करते हुये अंतिम तिथि 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक कर दी गई है।
प्रेक्षक प्रेम कुमार पटेल द्वारा नगर पंचायत थानखम्हरिया एवं दाढ़ी में दावा आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा निर्वाचक नामावली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होनें बेमेतरा में पंचायत निर्वाचन हेतु नामावली तैयार करने के लिए आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी संबंधी कार्य की समीक्षा की।
पंचायतों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जाकर 29 अक्टूबर तक दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी। जिसके लिए पंचायतवार प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त कर उन्हे प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गये। नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। जिसमें एक सप्ताह की वृद्धि की गयी है। नई तिथि अनुसार अब 30 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की जा सकती है।
इस दौरान प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार समयावधि में निराकरण करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान लायजीनींग अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।