बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की शिक्षिका प्रतीक जैन ने बच्चों को ओआरएम शीट पर अभ्यास कराना शुरू कर दिया है। जिसमें स्कूल नाम से लेकर स्कूल कोड तथा बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी को ओआरएम शीट में किस प्रकार भरना है। इन सभी बातों को शिक्षिका के द्वारा बच्चों को सिखाया गया।
बच्चे अपनी शंका का समाधान भी किए। नवाचारी शिक्षिका ने बताया कि इस वर्ष इस सर्वे में कक्षा 3, 6 एवं 9 के बच्चे शामिल होंगे। जिसमें कक्षा 6 में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय को शामिल किया गया है। साथ ही शिक्षिका ने बच्चों को यह भी बताया कि प्रश्नों के उत्तर वाले विकल्प को शीट पर कैसे भरना है। इसके अभ्यास में बच्चे विशेष रुचि दिखा रहे हैं तथा उनकी समझ भी विकसित होती जा रही है। लगातार अभ्यास से बच्चों में निरंतर निखार आ रहा है। इस कार्य में शाला के प्रधान पाठक किशुन राम साहू, सरोज यादव, कनकलता सरसुधे, अवध राम वर्मा का निरंतर सहयोग मिल रहा है।