बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। साजा के पुराना बस स्टैंड में सडक़ किनारे संचालित जैन स्टोर्स में रविवार की बीती रात तकरीबन 2 बजे चार से पांच की संख्या में दुकान में धावा बोल शटर का ताला तोड़ चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए नगद राशि चोरी कर फरार हो गए। चोरी के बड़े वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आलाअधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे थे।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। ब्लॉक मुख्यालय के जैन स्टोर में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोडकर अंदर रखे 5 लाख रूपए चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात का दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जितेंद्र जैन की दुकान में रात्रि करीबन 2 से 2.30 के बीच अज्ञात चोरों ने पहले रेकी किया। इसके बाद दुकान के सामने का शटर तोड़ अंदर घुसे फिर अंदर के लाकर में रखे 4 से 5 लाख रुपए व अन्य सामान की चोरी कर लिए।। वारदात की सूचना मिलते ही साजा पुलिस व स्थानीय व्यापारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी में फुटेज देखा। साथ ही जांच के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक व अन्य टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वहीं इस पूरे मामले पर साजा व्यापारी संघ ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने बेरला व थाना प्रभारी साजा को ज्ञापन भी सौंपा। यदि दिए गए मोहलत के अनुरूप आरोपी पकड़ में नहीं आते तो व्यापारी संघ उग्र प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। इस मामले में एसडीओपी कौशल्या साहू ने भी कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस पकड़ में होगी।
पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे भी पहुंचे संचालक जैन परिवार के घर
व्यापारी जितेंद्र जैन के यहां दुकान में बीती रात को चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे व्यापारी के घर पहुंचे। रविन्द्र चौबे ने जैन परिवार से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी ली। रविन्द्र चौबे ने इसे पुलिस की बड़ी चूक बताया और चोरों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
सडक़ आसपास में चोरी की तीसरी घटना
शहरवासियों के अनुसार जैन स्टोर्स के आसपास भी चोरी की घटना हो चुकी है। इससे पहले नेहा ट्रेडर्स में 5 लाख रुपए से ऊपर की चोरी हुई थी। वहीं करीब के जैन मंदिर में भी चोरी हो चुकी है। सभी मामलों में पुलिस चोरों को नहीं पकड पायी है। बहरहाल मामले की तह तक जाने पुलिस साइबर क्राइम डॉग स्क्वायड के सहारे चोरों तक पहुंचने में लगी है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी व स्थानीय पुलिस टीम मामले की सघन जांच में जुटी हुई है।
व्यापारियों ने अंसतोष जाहिर किया, सौंपा ज्ञापन
अपराधों की रोकथाम करने साजा व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप गुंडा तत्वों, अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस करे कठोर कार्रवाई, रात्रिकालीन पुलिस गश्त को लगातार जारी रखने की मांग की। अन्यथा व्यापारी संघ द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की बात कही गई।
घटना की जानकारी सुबह दुकान मालिक जितेंद्र जैन तथा उनके भाई अरुण जैन को जैसे ही लगी उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना साजा को दी। तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना के पहलुओं की जांच में जुटी। घटना की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुका थी, दुकानदार व नागरिक घटना की जानकारी लेने में उत्सुक दिखाई दिये।