बेमेतरा

प्रदेशभर के 43 पंचायतों में होगा परिसीमन बेमेतरा का एक भी गांव व पंचायत शामिल नहीं
24-Sep-2024 4:41 PM
प्रदेशभर के 43 पंचायतों में होगा परिसीमन बेमेतरा का एक भी गांव व पंचायत शामिल नहीं

बेमेतरा का एक भी गांव व पंचायत शामिल नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 सितंबर। जिले के ग्राम पंचायतों के लिए जारी परिसीमन कार्रवाई के दौरान नवीन पंचायत गठन होने की उमीद करने वालों को इस बार मायूसी हाथ लगी है। प्रदेश भर में 43 ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया जाना है, जिसमें बेमेतरा जिले के एक भी ग्राम व ग्राम पंचायत को शामिल नहीं किया गया है। वहीं जिले में इस बार जनपद पंचायतों व जिला पंचायत का नए सिरे से परिसीमन किया जाएगा।

जानकारी हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए जिला पंचायत व जनपद पंचायत के वार्डों का परिसीमन किए जाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के 33 जिला पंचायत, 148 जनपद पंचायत व दंतेवाडा, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, रायपुर व गरियाबंद के 43 ग्राम पंचायतों का परिसिमन किए जाने के लिए प्रशासकीय निर्णय लिया गया, जिसके बाद शेष ग्राम पंचायतों का परिसीमन वर्ष 2019-20 के सामान यथावत रखे जाने की सूचना अवर सचिव द्वारा जारी की गई है।

इस आदेश के आने के बाद जिला पंचायत द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जिला पंचायत की ओर परिसीमन के संबध में सूचना जारी कर दी गई है। इस आदेश ने जिले में नवीन पंचायत गठन की उमीद करने वालों की इच्छा पर पानी फेर दिया है। इसके अलावा जिले में बीते चुनाव के बाद नव गठित नगर पंचायतों में प्रभावित होने वाले पंचायत पूरी तरह नगर पंचायत बनाए गए हैं, जिसकी वजह से पूर्व ग्राम पंचायतों के स्वरूप में परिवर्तन हुआ है, जिससे सभी वार्ड प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति में प्रभावित ग्राम पंचायतों का परिसीमन कराने की दरकार नहीं रह गई है। ऐसे में केवल नवीन ग्राम पंचायत गठन के लिए आवेदन करने वाले ग्रामीणों के संबंधित ग्राम पंचायत पर विचार होने की संभावना बन रही थी पर अब नवीन पंचायत गठन का रास्ता ही बंद हो चुका है। परिसीमन नहीं होने की वजह बताते हुए विभागीय अधिकारी ने बताया कि पूर्व में इन सभी पंचायतों की जनगणना 2011 के अनुसार परिसीमन किया जा चुका है, जिसकी वजह से इस बार परिसीमन कराने का आदेश जारी नहीं हुआ है।

बेमेतरा ने पंचायतों की संख्या - 110, जनपद क्षेत्र की संख्या - 23, बेरला में पंचायतों की संख्या - 102, जनपद क्षेत्र की संख्या - 25, साजा में पंचायतों की संख्या - 106, जनपद क्षेत्र की संख्या - 25, नवागढ़ में पंचायतों की संख्या - 111, जनपद क्षेत्र की संख्या - 25 है।

बताना होगा कि जिले में पूर्व में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिले में दाढ़ी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत, भिभौरी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत व कुसमी नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाया गया है। नगर पंचायत के गठन में जनपद व जिला पंचायत क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों की संया व क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से इस बाद जनपद व जिला स्तर के क्षेत्र का परिसीमन किया जाएगा।

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी, जिसमें से केवल दाढ़ी नगर पंचायत का गठन हो पाया है। इसके बाद संबलपुर व नांदघाट नगर पंचायत गठन का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। अब जब त्रिस्तरीय नगर पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया गति पकडऩे लगी तब दोनों नगर पंचायतों के गठन की उम्मीद भी नहीं है।

 

चार जनपद के क्षेत्रों का नए सिरे से होगा परिसीमन

जिले के बेमेतरा जनपद क्षेत्र के 23 जनपद क्षेत्र, बेरला के 25 जनपद क्षेत्र, साजा के 25 जनपद क्षेत्र और नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 क्षेत्र समेत कुल 97 जनपद क्षेत्र हैं। इसके अलावा बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ व साजा जनपद क्षेत्र में कुल 14 जिला पंचायत क्षेत्र हैं, जिसके लिए इस बार नए सिरे से परिसीमन किया जाना है।

सीईओ जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल ने कहा कि जिले में ग्राम पंचायतों का परिसीमन नहीं होना है। चूंकि पूर्व में जनगणना 2011 के अनुसार ग्राम पंचायतों का परिसीमन हो चुका है। इस बार ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत बनने की वजह से जनपद व जिला पंचायत क्षेत्र का परिसीमन होना है।


अन्य पोस्ट