बेमेतरा

सफलतापूर्वक मतगणना पर कलेक्टर ने माना आभार
07-Jun-2024 2:27 PM
सफलतापूर्वक मतगणना पर कलेक्टर ने माना आभार

बेमेतरा, 7 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग अन्तर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में मतगणना शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।  कलेक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस भरे दिन में जो कार्य किया वह काबिले तारीफ है। महिला कर्मचारियों ने जिम्मेदारी से कार्य का निर्वहन किया। वह बधाई की पात्र है। कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, को भी सफल संचालन की प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट