बेमेतरा

हत्या की नियत से हमला, आरोपी पकड़ाए
06-Jun-2024 4:26 PM
हत्या की नियत से हमला, आरोपी पकड़ाए

जमीन की नाप-जोख को लेकर विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून।
 संबलपुर पुलिस चौकी ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के प्रार्थी लखनलाल कोशले (37) अपने जमीन का हिस्सा बंटवारा कर घर बनाने जगह जमीन को नाप रहे थे कि आरोपियों ने हमारी जमीन की तरफ बढ़ाकर नाप रहे हो, कहकर एक राय होकर गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से आरोपी नारायण ने धारदार लोहे की टंगिया से हमला कर दिया। मेकरू महिलांग व अन्य ने डंडे से मारपीट की, जिससे डीवल कोशल के सिर, मत्ते कोशले के सिर व बाए हाथ व प्रार्थी लखनलाल कोशले के सिर पर गंभीर चोट आई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 294, 323, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दूसरे पक्ष के प्रार्थी नारायण महिलांग (30) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनावेदकगण उनके कब्जा घास जमीन पर घर बनाने जगह को नाप रहे थे कि प्रार्थी ने मना किया कि जमीन हमारी तरफ बढ़ाकर क्यों नाप रहे हो। यह कहने पर उन्होंने गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से लखन लाल कोशले ने धारदार लोहे की टंगिया से हमला कर दिया।

अनावेदक मत्ते कोशले व डीवल कोशले ने डंडे से मारपीट कर मेकरू महिलांग के सिर पर गंभीर चोट व नारायण महिलांग के सिर पर चोट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 294, 323, 325, 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी नारायण महिलांग, लखन कोशले, मत्तेराम कोशले, डीवल कोशले व अन्य के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, आरक्षक भूषण राजपूत, मनोज यादव, धनंजय शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट