बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 जून। यूपी निवासी युवक को दुर्ग रोड में कसार पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार लोगों ने गोली मारी। लहुलुहान युवक को मौके पर छोडक़र हमलावार दुर्ग रोड की ओर फरार हुए। घायल युवक चौधरी तस्लीम का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायल युवक गन्ने का कारोबार करता था जो रकम निकाल कर देने जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 5 बजे दुर्ग रोड में पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक को ओवरटेक कर दूसरे बाइक में सवार तीन लोगों ने रोककर जेब में रखे रकम को लुटने का प्रयास किया। लुटने में असफल होने पर आरोपियों ने बाइक चला रहे युवक चौधरी तस्लीम के एक पैर में गोली मारकर बाइक सहित भाग गए। घायल चौधरी को लोगों की मदद से 108 वाहन से जिला अस्तपाल पहुंचाया गया, जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा है। घायल युवक चौधरी के अनुसार वह चौक के एक एटीएम से रकम से निकालकर दुर्ग रोड के एक गांव में पेमेंट करने जा रहा था कि उसे पंप के पास बाइक सवार लोगों ने लुटने का प्रयास किया पर लुटने में सफल नहीं होने पर गोली मार दिया। सिटी कोतवाली प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि घायल का बयान लिया जा रहा है वहीं मामाले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी गई है।


