बेमेतरा

ओपी चौधरी की कार्य निष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणादायक-योगेश
03-Jun-2024 7:34 PM
ओपी चौधरी की कार्य निष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणादायक-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 जून। सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता योगेश तिवारी ने कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के सरकारी निवास पहुंचकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने मंत्री ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई एवं शभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंत्री जी ने योगेश तिवारी व अपने समर्थकों के बीच केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। भाजपा नेता योगेश तिवारी ने कहा कि 13 साल तक आईएएस की नौकरी करने के बाद राजनीति को अपना अपना रास्ता चुना। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ओपी चौधरी जी लोगों की सेवा में जुट गए हैं। काम के प्रति उनकी निष्ठा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर के. सूरज, गौतम शर्मा, रवि गड़पले, बिदित शर्मा, बेद प्रताप सिंग, कुशल गोसॉमी, गिरी राव, माधव साहू, शिवम दूबे, गुलशन साहू, बबलू साहू पप्पू साहू, दीपेश भाऊ, भोला साहू, अजय शर्मा, पियूष शर्मा, पुनीत पांडे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट