बेमेतरा

मानसून करीब, कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित
02-Jun-2024 2:37 PM
मानसून करीब, कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 जून।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने आगामी मानसून सत्र को देखते हुये दिये गये निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टरेट बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 04 में नियंत्रण कक्ष 1 जून से 31 अक्टूबर तक 7 कंट्रोल रूम स्थापित करने आदेशित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07824-222103 है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने या प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क की जा सकती है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी टेकरम माहेश्वरी मो.न. 8103365300 को विपत्ति एवं प्राकृतिक आपदा के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा अधीक्षक कार्यालय कलेक्टरेट बेमेतरा एवं सहायक प्रभारी अधिकारी पवन सिंह परमार को नियुक्त किया गया हैं। कंट्रोल रूम में 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई हैं जो 24 घंटे सातों दिन कार्यरत रहेंगे। अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित तिथि एवं समय पर नियंत्रण कक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें एवं नियंत्रण कक्ष में रहकर निम्नांकित दायित्वों का निर्वहन करेगें जिसमें नियंत्रण कक्ष में रहकर बाढ़ नियंत्रण पंजी संधारित करेगें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में आपदा की स्थिति आने पर सूचित करने वाले व्यक्ति के नाम, पता एवं आपदा का विवरण पंजी में उल्लेख करेंगे।

प्रभारी अधिकारी को संबंधित आपदा पीडित स्थल व व्यक्ति के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार तत्काल सूचित करेगें। आपदा प्रबंधन के दौरान असामयिक घटना होने पर स्थानीय स्तर पर सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान किये जाने के लिए निम्नांकित संपर्क नंबरों पर अवगत कराया जाने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट