बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 जून। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। एफएलएन पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस की शुरुआत प्रतिवेदन वाचन प्रीतम चंद्राकर के द्वारा दिया गया। ततपश्चात उपस्थित राघवेंद्र साहू के द्वारा बच्चों में दक्षता लाने के लिए 4+1+1 पर काम करते हुए चार दिन दक्षता पर काम करने एक दिन पुनरावृत्ति पर एवं एक दिन आंकलन करने के लिए बताया गया।
राज्य स्रोत व्यक्ति पवन देवांगन के द्वारा नवाजतन क्या है? हमें समय के साथ साथ अपडेट अर्थात बदलाव करने की आवश्यकता क्यों है? पर बहुत ही अच्छी एवं सारगर्भित ढंग से समझाया गया। केंवरा सेन द्वारा नवाजतन के पर चर्चा करते हुए तार्किक सोच, सृजनात्मक, सहयोग, संप्रेषण, संवेदना एवं आत्मविश्वास को नवाजतन के साथ बिंदुओ से जोडक़र बताया गया।
द्वितीय सत्र में राज्य स्रोत व्यक्ति पवन देवांगन के द्वारा नवाजतन पर आधारित क्विज टेस्ट लिया गया। उसके बाद पुस्तकालय के संबंध में सांकेतिक भाषा में अपरिचित लिपि से समझ बनाने का प्रयास किया और साथ में चित्रों का उपयोग किया गया। सबके द्वारा चार दिवस प्रशिक्षण से जो अनुभव मिला उसे सुनाया गया।
डाइट प्राचार्य जे के धृतलहरे ने कहा कि विकासखंड स्तर पर होने वाला ही प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से होगा। ऑनलाइन होने वाला प्रशिक्षण 5 दिन का होगा। जो 2 मई में से 6 मई तक आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रत्येक दिन 2 घंटे का होगा। आफलाइन प्रशिक्षण 10 मई से प्रारभ होगा। संया के अनुसार इसे दो या तीन चरणों में किया जा सकता है। लेकिन सभी प्रशिक्षण 30 जून के पूर्व पूर्ण करना होगा। सभी विकास खण्ड में प्रशिक्षण के लिए तीन जोन बनाया गया है।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जलेश जांगड़े, पवन देवांगन, ईरज वर्मा, कांति नागे, केंवरा सेन, दीक्षा देवांगन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से स्रोत व्यक्ति धनंजय और दीप्ति शामिल रहे। इस अवसर पर एफएलएन की प्रभारी और डाइट की वरिष्ठ व्यायाता उषा किरण पांडेय, यमुना जांगड़े, अनिल कुमार सोनी आदि उपस्थित थे।


