बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 मई। नवतपा के तीसरे दिन अंचल में भीषण गर्मी व धूप रही। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बेमेतरा समेत 20 जिलों में दोपहर में दो घंटे तक हीटवेव चलने का अनुमान जताया था, जिसका असर मंगलवार को महसूस किया गया। जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश इलाकों में 45 डिग्री से अधिक तापमान रहा। अधिक तापमान व हीटवेव की स्थिति को देखते हुए लोग 11 बजे के बाद से लेकर शाम 5 बजे तक घर में ही दुबके रहे।
नौतपा के दौरान आने वाले दिनों भी होगी घंटे तक बिजली बंद
जिला मुख्यालय में आने वाले 6 जून तक विद्युत कंपनी द्वारा संधारण के लिए कटौती किया जाएगा, आने वाले 30 तारीख को फ्रीडम नंबर चार बेमेतरा शहर क्षेत्र का मेंटेनेंस किया जाएगा इस दौरान हाई स्कूल, हाई स्कूल रोड, पिकरी व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजली कटौती होगी।
अस्पतालों में बुखार-लू लगने
के बाद मरीज अधिक
भीषण गर्मी का असर लोगों की सेहत पर पड़ा है। बीते चार दिनों में बुुखार, उल्टी, दस्त, सिर दर्द, हाथ पैर दर्द व कमजोरी की शिकायत लेकर उपचार कराने के लिए लोग जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में इस तरह के करीब 100 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं, जिसमें से अधिक मर्ज वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में आवश्यक दवाइयों व ओआरएस का स्टॉक रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में तैनात अमले को गर्मी से बचाव के दिशा-निर्देशों को लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाने व उन्हें जानकारी देने के लिए कहा गया है।वहीं कुछ इलाकों में 5 घंटे तक बिजली मेंटेनेंस के नाम पर बंद कर दी गई, जिससे लोग गर्मी में उबलते रहे। लोगों के घर से बाहर नहीं निकलने की वजह से सडक़ें सुनी रहीं। वहीं कारोबार पर भी इसका सीधा असर दिखाई दिया।
बिजली विभाग का मेंटेनेंस जारी है
बिजली विभाग मानसून से पहले संधारण के नाम पर रोजाना 5 घंटे तक निर्धारित क्षेत्र में बिजली कटौती कर रही है। मंगलवार को 10 से दोपहर 3 बजे तक 11 केव्ही गुनरबोड फिडर की लाइन बंद रखी गई, जिससे कोबिया वार्ड, ट्रांजिट हॉस्टल, गुनरबोड बस्ती, उपजेल, सरकारी क्वाटर, आरटीओ ऑफिस बिजली बंद से प्रभावित रहे। बिजली बंद होने की वजह से लोगों व कामगारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


