बेमेतरा

मालवाहकों में सवारी न बैठाएं
26-May-2024 2:54 PM
मालवाहकों में सवारी न बैठाएं

एसडीओपी ने दी समझाइश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 मई।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की द्वारा थाना सिटी कोतवाली में विगत दिनों मालवाहक वाहन यूनियन, ई रिक्शा यूनियन, बस यूनियन, के पदाधिकारियों की मीटिंग ली गई।

मीटिंग में यूनियन के पदाधिकारियों को वर्तमान में जिले में एवं अन्य जिले में हुई बड़ी सडक़ दुर्घटनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए समझाइश दी कि मालवाहक वाहन में सवारियों को बैठाकर न छोड़ा जाए, ऐसा करते पाये जाने पर नियमानुसार वाहन मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

बस यूनियन के पदाधिकारियों को भी हिदायत दी गई कि बस वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाये एवं सडक़ पर वाहन को खड़ी कर यातायात को बाधित न करें। मीटिंग में सभी पदाधिकारियों द्वारा पुलिस एवं यातायात विभाग को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।  बैठक में थाना प्रभारी चन्द्रदेव वर्मा एवं मालवाहक पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, रामचंद बारले, इकबाल शेख व बस युनियन के संचालक भी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट