बेमेतरा

धीवर समाज की बैठक
24-May-2024 9:11 PM
धीवर समाज की बैठक

भटगांव, 24 मई। धीवर समाज  नवागढ़ रेंज की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को सामाजिक भवन नवागढ़ में संपन्न हुई।

भागीरथी धीवर रेंज अध्यक्ष, धीवर समाज नवागढ़ ने महासभा चुनाव कब और कहां , हिसाब किताब और सामाजिक विकास के लिए वोटिंग कैसे हो के संबंध में चर्चा शुरू की। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए नए महासभा अध्यक्ष और पदाधिकारियों द्वारा नियमावली संशोधन स्वीकार होगा। महासभा के बैठक में नशा किए हुए बंधु को प्रवेश नहीं दिया जाय। पूर्व कार्यकारिणी सदस्य खमेलाल धीवर द्वारा नवागढ़ रेंज ने खोखरा में महासभा के आयोजन की भी मांग की।


अन्य पोस्ट