बेमेतरा

मालवाहक में सफर, हफ्तेभर में 4 मौतें
21-May-2024 2:38 PM
मालवाहक में सफर, हफ्तेभर में 4 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 मई। जिले में मालवाहक व ट्रैक्टर से सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर दुर्घटना में चार लोगों की मौत सप्ताह भर के दौरान हुई है। साथ ही कई व्यक्ति घायल हुए है। जिला मुख्यालय में रविवार को ट्रैक्टर से गिरने के बाद पीछे मिक्सर मशीन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है।

जानकारी हो कि आमतौर पर खेती किसानी के कार्य के लिए उपयोग करने के साथ ही मालवाहक व आने-जाने के लिए लोग ट्रैक्टर का उपयोग करते रहे हैं। जिले में बिते सप्ताह में ट्रैक्टर से यात्रा करना या माल वाहक की तरह उपयोग करना जान लेवा साबित हो रहा है। रविवार को जिला मुख्यालय में बेमेतरा बेरला मार्ग में ट्रैक्टर में बैठकर काम करने के लिए बीजाभाट जा रही महिला सुनिता पति रमेश जायसवाल नवागढ़ निवासी की मौत हो गयी। बताया गया कि रमेश जायसवाल, पत्नी सुनिता जायसवाल व अन्य मजदूर नवागढ़ में ट्रैक्टर के सामने मुंडी में बैठकर व इंजन मशीन में बैठकर छत ढलाई के लिए बीजाभाट जा रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे मिक्सर मशीन लगा हुआ था कि ग्राम कोबिया में ट्रैक्टर चला रहेे रूपसिंग साहू ने लापरवाहीपूर्वक चलाया जिससे सुनिता नीचे गिर गई। नीचे गिरने के बाद सुनीता ट्रैक्टर के इंजन के पीछे लगे मिक्सचर मशीन का चक्का के नीचे आ गयी। इससे महिला का सिर चक्के में दब गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर शव का पीएम कर परिजन को सौंपा गया । बताया गया कि मृतका की मौत उसके पति के सामने ही दुर्घटना में हो गई इसके के बाद पति रोते बिलखते रहा। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता रमेश जायसवाल की रिपोर्ट पर वाहन चला रहे रूप सिंग साहू के खिलाफ धारा 304 अ भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

कब कहां क्या हुआ

 चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम उसलापुर में बीते 14 मई को खेत में ट्रैक्टर पलटने से सरजू यादव 35 साल की मौत हो गई थी। हादसे में वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। चंदनू थाने में अपराध दर्ज है।

 बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़ में अनियंत्रित होकर छुईहाखार नहर में ट्रैक्टर के पलटने से इसमें बैठी महिला गीता चालीसा 42 साल व उसके 17 साल के पुत्र हिरालाल चालीसा की मौत हो गई थी। हादसे के पीछे ट्रैक्टर चालक की लापरवाही होना पाया गया था।

 28 अप्रैल की रात में सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पथर्रा निवासी 9 लोगों की मौत नेशनल हाईवे में कठिया गांव में सडक़ पर खड़े माल वाहक से पीछे से टकराने से हुई थी। इस हादसे के बाद भी मालवाहक वाहनों पर भारी संया में चढक़र यात्रा करने पर अभी भी अंकुश नहीं लग पाया है।


अन्य पोस्ट