बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मई। ग्राम बरबसपुर के खार में हुए महिला के कत्ल के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसमें मुख्य आरोपी कुलबुल साहू एवं सह आरोपी रमेश साहू ग्राम बरबसपुर को गिरफ्तार किया गया है। 13 मई को सुबह 07 से 09 बजे के मध्य रामसागर साहू के खेत के मेढ़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम बरबसपुर की कामिन बाई निषाद के सिर में पत्थर से प्राणघातक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है।
रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना नवागढ़ में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
ट्रैक्टर चालक ने पूछताछ के दौरान किया खुलासा
प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटना के समय आने-जाने वाले किसानों एवं मजदूरों का कथन लिया गया। कथन के आधार पर रामसागर साहू के खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे ट्रेक्टर चालक राकेश साहू ग्राम बरबसपुर थाना नवागढ़ का आचरण संदिग्ध लगा। कथन लेने पर हर बार अलग अलग बातें बताकर गुमराह करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर गांव के कुलबुल साहू के द्वारा हत्या करना बताया।
पत्थर से सिर कुचलकर महिला की हत्या की
राकेश साहू ने बताया कि रामसागर साहू के खेत की जुताई करने ट्रेक्टर लेकर पहुंचा था। जुताई के दौरान कुलबुल साहू भी उपस्थित था। जुताई के दौरान कामिन बाई निषाद का खेत के मेढ़ को खांचने की बात को लेकर कुलबुल साहू से विरोध किया। जिससे कुलबुल साहू आग बबूला होकर गुस्सा में आकर पास में रखे पत्थर से कामिन बाई के सिर में मार दिया। इस प्राण घातक हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई।


