बेमेतरा

सीईओ ने एनआरएलएम योजना की समीक्षा की
18-May-2024 2:21 PM
सीईओ ने एनआरएलएम  योजना की समीक्षा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मई।
शुक्रवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में टेकचंद अग्रवाल सीईओ जिला पंचायत द्वारा एनआरएलएम योजना की समीक्षा ली गई।
जिसमें मुख्य रूप से लोकोस ऐप में प्रगति, परिवार समावेशन, बैंक लिंकेज, बीमा, पेंशन एवं आजीविका गतिविधियों के संबंध में समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त सभी पंचायतों में स्वसहायता समूहों को स्वच्छताग्राही के रूप में कार्य करते हुए समस्त पंचायतों में साफ-सफाई रखने निर्देशित किया गया। श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस संबंध में अधिक से अधिक महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों को पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया गया।

 


अन्य पोस्ट