बेमेतरा

हत्या के दो मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली
17-May-2024 2:59 PM
हत्या के दो मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मई।
जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में महिला की खेत मेें हुई हत्या के आरोपी का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया था। 

ज्ञात हो कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में 13 मई की सुबह 60 साल की महिला कामिन निषाद की हत्या हुई थी। चार दिन बितने के बाद भी पुलिस उन हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। बताया गया कि महिला खेत में धान की फसल देखने के लिए गई थी। अज्ञात हत्यारे ने पत्थर से वार कर वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के बाद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। थाना प्रभारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि मामले की तफ्तीश लगातार की जा रही है।

एक और मामले में नहीं पकड़ा गया है आरोपी 
जिले में हुई हत्या के एक और प्रकरण में पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता नही मिली है। परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम लुक में बीते 18 अप्रैल को महिला रश्मि वर्मा पति ओमप्रकाश वर्मा का शव ससुराल के ब्यारा में दफन हालत में मिला था। मामला सामने आने के पूर्व ही मृतका का पति ओमप्रकाश फरार है। पुलिस द्वारा फरार पति की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। इनाम की घोषणा के बाद भी आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
 


अन्य पोस्ट