बेमेतरा

महिला समूहों को समय पर शुल्क और सुरक्षा कीट प्रदान करें
17-May-2024 2:00 PM
महिला समूहों को समय पर शुल्क और सुरक्षा कीट प्रदान करें

बेमेतरा, १७ मई। जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी, लावातरा, लेंजवारा एवं आंदू में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं एसबीएम के कार्यो का निरीक्षण किया गया। मनरेगा अंतर्गत बावनलाख ग्राम पंचायत में नरेगा कार्य स्थल में संबंधित तकनीकी सहायक एवं मेट को मापपंजी अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन बावनलाख ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत महिला समूहों को घर-घर से कचरा एकत्र कर गांव को स्वच्छ रखने के लिए चर्चा किया गया एवं कार्यरत समूह महिला को समय पर स्वच्छता कार्य का शुल्क प्रदान करने एवं सुरक्षा कीट प्रदाय करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया।

ग्राम पंचायत बावनलाख, भिलौरी में कूड़ा पृथककरण शेड का एवं ग्राम पंचायत आंदू में बायोगैस प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। जहां कचरा संग्रहण एवं पृथककरण करने के लिए महिलाओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान महिलाओं ने ट्राइसिकल के खराब होने की जानकारी दी। जिसे सचिव ग्राम पंचायत को मरम्मत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया जिसमें बरसात के पूर्व सभी आवास को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, सहायक परियोजना अधिकारी नरेगा, जिला समन्वयक एसबीएम, कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट