बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। नेशनल हाइवे में कार की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मृतक महिला के शव का मंगलवार को जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस के अनुसार सोमवार को अपने बेटे के साथ बाइक में बैठकर खंडसरा जा रही रामबाई साहू व संतोष साहू की बाइक को बहेरा मोड़ के पास कवर्धा की ओर से आ रहे कार चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों बाइक सहित सडक़ पर गिर गए, जिससे रामबाई साहू के सिर पर गंभीर चोट पहुंची, वहीं संतोष के पैर में गंभीर चोट आई। दोनों को उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला की मौत होने की पुष्टि कर दी। वहीं घायल संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया कि मृतक महिला के पति रिखी राम साहू का उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा था, जिसे सोमवार को रिलीव किया गया। सभी दो अलग वाहन से खंडसरा जा रहे थे कि सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी दुकल्हा साहू की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ 304 अ व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।


