बेमेतरा

प्रचार-प्रसार और टीकाकरण कर जिले को बनाएं टीबी मुक्त
14-May-2024 3:36 PM
प्रचार-प्रसार और टीकाकरण कर जिले को बनाएं टीबी मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 मई। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में वयस्कों में बीसीजी टीकाकरण करने के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र के द्वारा समिति के सदस्यों को वयस्कों में बीसीजी टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में व्यापक प्रचार प्रसार कर जिले में अभियान चलाया जाये। सभी टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दी जाये। इस के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सर्वे कर सभी स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टीकाकरण करने वाले कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदाय करने को कहा।

जिलाधीश ने समन्वय बैठक के दौरान उपस्थित समस्त विभागाध्यक्ष समाज कल्याण विभाग, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, अनुसूचित जनजाति विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन कार्यक्रम के अधिकारियों को आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय अधिकारी, कर्मचारी जो कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के निर्धारित मापदंड को पूर्ण करते है, उन्हें प्राथमिकता के साथ टीकाकृत कराने के निर्देश दिए।

मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतराम चुरेन्द्र के द्वारा वयस्कों में बी.सी.जी. टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वयस्कों में बी.सी.जी टीकाकरण का अभियान करने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया कि वयस्कों में बीसीजी का टीकाकरण करने के लिए 06 मापदंड निर्धारित किया गया है।


अन्य पोस्ट