बेमेतरा

नवोदय में रहकर रोज 9 घंटे पढ़ाई की, मोबाइल नहीं था, हासिल किए 95 फीसदी अंक
14-May-2024 2:34 PM
नवोदय में रहकर रोज 9 घंटे पढ़ाई की, मोबाइल नहीं था, हासिल किए 95 फीसदी अंक

मुरली सिन्हा ने 91 फीसदी अंक लाकर किया टॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जारी परीक्षा परिणाम में जिले के एकाडमिक वल्र्ड स्कूल, एलन्स स्कूल, नवोदय विद्यालय व शिखर एकाडमिक के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। एकाडमिक, एलन्स व शिखर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं नवोदय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा। परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद से ही स्टूडेंट्स, परिजन व शिक्षकों में काफी खुशी है।

सोमवार को जारी सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में जिले के नवोदय स्कूल के स्टूडेंट्स ने कक्षा बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। कक्षा 12 वीं के युगल किशोर देवांगन ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। वहीं योगेश सिन्हा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व चेतन पटेल ने 89.80 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम 77 फीसदी रहा। कक्षा 12वीं के परिणाम में विद्यालय के 20 स्टूडेंट्स ने 75 से 89, 7 ने 60 से 74 व 3 ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। 77 फीसदी स्टूडेंट्स ने डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। परिणाम को लेकर संस्था प्रमुख लक्ष्मी सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।

शतरंज के नेशनल प्लेयर ने स्कूल में प्राप्त किया तीसरा स्थान

जिला मुयालय से 7 किमी दूर ग्राम पदमी निवासी दिनेश पटेल के पुत्र चेतन पटेल ने 89.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। चेतन ने इसी सत्र के दौरान नवोदय विदयालय की नेशनल खेल प्रतियोगिता में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र के दादा होलकर पटेल ने बताया कि खेल के साथ पढऩे में शुरुआत से अच्छा रहा है। चेतन की उपलब्धि पर मां कुलेश्वरी समेत पूरे परिवार के लोग खुश हैं। चेतन ने बताया कि वो इंजीनियर बनना चाहता है, जिसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। पिता थोक सब्जी सप्लाई का काम करते हैं। गांव के लोगों ने बधाई दी।

एकेडमिक वल्र्ड की पलक को 12वीं में 97.20 फीसदी अंक

सीबीएसई के जारी परीक्षा परिणाम में एकेडमिक वल्र्ड स्कूल का बारहवीं व दसवी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में 251 और दसवी में 250 विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा बारहवीं में 23 छात्र-छात्राओं ने 90 या उससे अधिक प्रतिशत अर्जित किए।

सफलता के लिए शिक्षकों के योगदान को बताया महत्वपूर्ण

पलक गोस्वामी ने ऐकेडमिक स्कूल के शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उसके सफलता में माता-पिता एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं कृष केशरवानी ने अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐकेडमिक वल्र्ड स्कूल ने उन्हें अध्ययन के लिए जो वातावरण प्रदान किया, वो शिक्षा के लिए सर्वथा अनुकूल है।

पलक गोस्वामी रही प्रथम स्थान पर

विद्यालय में कला संकाय में पलक गोस्वामी ने 97.20 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान संचेती 96.60 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इनके अतिरिक्त 11 और विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए। दसवीं कक्षा में स्कूल के सुजल दीपक ने 96 फीसदी व गिरीराज नौरंग ने 95.20 फीसदी अंक प्राप्त किए।

संस्था प्रमुख ने किया प्रेरित

विद्यालय संस्था संचालिका भावना बोहरा ने छात्रों को कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित किया। आगे भी इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही विद्यालय में निरंतर योगदान के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रशंसा की। आने वाले भविष्य के लिये छात्र-छात्राओं एवं उनके पालको को शुभकामनाएं दी। राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट