बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किये जाने के बाद अब प्रत्येक जिले के लिए संभावित मेरिट सूची जारी किया है। जिले के कक्षा दसवी में श्रेजल ध्रुवे प्रथम, समीक्षा वर्मा द्वितीय, प्रगति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला स्तरीय मेरिट सूची में 20 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।
इसी तरह जिले में कक्षा बारहवीं में मुस्कान वर्मा ने प्रथम, उमेश कुमार पाल ने द्वितीय व टीनू श्रीवास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला स्तरीय टाप टेन में कक्षा बारहवीं में 14 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जानकारी हो कि जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की संभावित सूची जारी किया गया है। कक्षा दसवी में श्रेजल ध्रुवे प्रथम, समीक्षा वर्मा देवकर द्वितीय, प्रगति शर्मा बेमेतरा, रिगविता टंडन कठिया, दिपांशु साहू ग्राम नवागढ़ ने तृतीय स्थान बनाया है। चौथे स्थान पर चार्ली साहू बेमेतरा, विकास यादव बेमेतरा, पांचवे स्थान पर मयंक साहू नवागढ़, छठवे स्थान पर श्रद्धा अग्रवाल देवकर, सातवे स्थान पर सुयष वर्मा बेेमेतरा, अजय कुमार बनरांका, आठवे स्थान पर आस्था राजपूत देवकर, नवमें स्थान पर श्रेष्ठा वर्मा कठिया, चहक देवागंन साजा, कुमारी पायल परसबोड़, दसवे स्थान पर काव्या साहू बेमेतरा, रिचा शर्मा बेमेतरा, नमन कुशवाहा नवागढ़,नवनीत कुमार खरसेन, हिमांशु बंजारे रहे हैं।
कक्षा 12 वीं में टॉप टेन में 14 विद्यार्थी
जिले में संभावित मेरिट सूची में एक से लेकर दसवे स्थान तक 14 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जिले में कक्षा बारहवी में मुस्कान वर्मा ने प्रथम, उमेश कुमार पाल ने द्वितीय व टीनू श्रीवास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


