बेमेतरा

राज्य व केंद्र में एक ही विचारधारा की सरकार होगी तो वापस ले सकेंगे आदिवासी का दर्जा-मटियारा
03-May-2024 2:39 PM
राज्य व केंद्र में एक ही विचारधारा की सरकार होगी तो वापस ले सकेंगे आदिवासी का दर्जा-मटियारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई।
कंतेली के सामाजिक भवन में जिला (निषाद) केवट समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई। पूर्व प्रांतीय महासचिव बोधीराम निषाद ने नशामुक्त समाज पर बल देते हुए पथर्रा और बैहरघट निवासी समाज के लोगों की वाहन दुर्घटना में हुई मौत पर शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

साथ ही मछुवारा समाज से लोकतंत्र के पर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक मछुवा प्रकोष्ठ भाजपा नेहरू निषाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। 2047 में विकसित भारत का बनना तय है। भारत को शिखर पर ले जाने के लिए उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

सभी मछुवारे शत-प्रतिशत मतदान करें 
पूर्व मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भारत मटियारा ने कहा कि निषाद, ढीमर, बिन्द, भोई, कहार, धीवर, केवट सभी एक होकर राष्ट्र हित में मतदान करें। ताकि 1949 में हटाया गया मछुवारों का आदिवासी दर्जा पुन: राज्य और केंद्र में एक ही विचारधारा की सरकार होने पर आसानी से ले सकेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष कबीरधाम प्रदीप केवर्त ने भी मतदान करने अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता लालाराम निषाद ने समाज को नशामुक्त और संस्कारवान बनने पर बल दिया। जिला संगठन सचिव रेवाराम निषाद ने भी सबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. कमलेश निषाद, टीकू निषाद, शिव निषाद, कंसराम निषाद, बूधे निषाद, बाबूलाल निषाद, रामायण निषाद, बुधारू निषाद, ईश्वरी निषाद, धनाजी लाल निषाद,  दिलीप निषाद, रवि निषाद आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट