बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 मई। मंगलवार को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने साजा अंचल के विभिन्न ग्रामों में चुनाव प्रचार अभियान के अन्तर्गत जन सभा को संबोधित करते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा देश में 10 साल एक पार्टी और व्यक्ति का राज चल रहा। देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ये इस मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। धर्म जात पात के नाम पर भाजपा ने देश में आराजकता का माहौल पैदा कर दिया अब देश को ऐसे सरकार की जरूरत हे जो गांव गरीब मजदूर किसान महिला बेरोजगार युवाओं के हितों में काम करे और ये सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस विकास की बात करती है जनता के हितों की काम करती है।
सभा को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जब से आई देश में हर वस्तु के दाम महंगाई की आसमान छूने लगी, गरीब महंगाई रोजगार को लेकर चिंतित है। दुर्ग के सांसद ने बीते पांच वर्ष क्या विकास किया इसका हिसाब जनता को पहले दे इस बार आप चुनाव में ऐसे आवासरवादी पार्टी और उसके नेता को सबक सिखाए।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, सरकार सिंह पटेल, टीकम वर्मा, आदि उपस्थित थे। उमाशंकर साहू, पंकज राठी, हनु साहू, कुमेश्वर यादव, नरेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।


