बेमेतरा

योगेश तिवारी ने गृहमंत्रीअमित शाह का किया स्वागत
28-Apr-2024 3:35 PM
योगेश तिवारी ने गृहमंत्रीअमित शाह का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अप्रैल।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेमेतरा प्रवास के दौरान भाजपा नेता योगेश तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल व भाजपा नेता योगेश तिवारी ने गृह मंत्री को चांदी से निर्मित हनुमान गदा भेंट किया।

इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जो भी गारंटी दी थी, सभी वादा मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार ने 100 दिनों के अंदर पूरे किए है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में 11 लोकसभा सीट जितने जा रहे है। जिसकी झलक लोकसभा चुनाव के दो चरणों मे हुए मतदान में जनता का मोदी सरकार के प्रति उत्साह को दर्शा दिया है। छत्तीसगढ़ में सभी 11 की 11 सीट भाजपा के झोली में जा रही है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की स्थिति काफी अच्छी है। यहां की जनता एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते है।


अन्य पोस्ट