बेमेतरा

छठवीं बार सुरेंद्र छाबड़ा लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष निर्वाचित
24-Apr-2024 2:48 PM
छठवीं बार सुरेंद्र छाबड़ा लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 अप्रैल। लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी के नए सत्र 2024- 2025 के पदाधिकारियों के निर्वाचन के संदर्भ में बिगत दिवस सिटी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन हैं। बैठक में सर्वसमति से एमजेएफ लायन सुरेंद्र छाबड़ा को छठवीं बार लायन्स क्लब बेमेतरा सिटी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साथ ही लायन डॉ.विनय ताम्रकार को सचिव और कोषाध्यक्ष लायन शत्रुघ्न साहू को पुन: निर्वाचित किया गया। लायन केशव मोटवानी को बोओडी मेंबर बनाया गया।

क्लब के पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर घनश्याम अग्रवाल, लूनकरण गांधी, लालचंद मोटवानी, दीपक हिरानी, श्याम सिंह, दिनेश कुमार पटेल, केशव मोटवानी, रश्मि ताम्रकार, ताराचन्द माहेश्वरी, कोमलचंद जैन, घासीराम वर्मा, पोषण सिंह ठाकुर, प्रकाश शीतलानी, लालचंद संतवानी उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने विगत वर्ष की उपलब्धि के लिए बधाई दी। संचालन लायन दिनेश कुमार पटेल ने किया।


अन्य पोस्ट