बेमेतरा

जिपं सदस्य ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
11-Apr-2024 3:07 PM
जिपं सदस्य ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अप्रैल।
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी सहित पूर्व जनपद अध्यक्ष रेवती साहू,साजा जनपद उपाध्यक्ष सीमा भुनेश्वर चंद्राकर ,कृषि समिति के सभापति लाला भारती सहित दर्जन भर से अधिक जनपद सदस्यों और नवागढ़, बेमेतरा ,साजा के सरपंचों का इस्तीफा, लोकसभा चुनाव के मौके पर काँग्रेस छोडऩे वालों में जिले के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों ने नेतृत्व पर रोष जाहिर करते हुए पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया है।

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि कांग्रेस को काबिलियत नहीं बल्कि कबीले से सम्बद्ध होने वालों को तरजीह मिलती है, और जिले में ही कई कबीलों में बटी है कांग्रेस, कार्यकर्ताओं की निष्ठा पार्टी या विचारधारा के लिए नहीं बल्कि कबीले के सरदार के प्रति होना आवश्यक चरित्र है,और हर सरदार पीठ में छुरा घोपने तैयार बैठा रहता है,और इन सब में पीस जाता है पार्टी कार्यकर्ता। 

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने यह भी कहा कि तथाकथित नेताओं ने अपने अहम के चलते बेमेतरा जिला पंचायत के चुने हुए कांग्रेस सदस्यों को 14वें-15वें वित्त की विकास की राशि तक को अपने क्षेत्रों में काम नहीं करा पाए। 

कांग्रेस में जिले के कुछ नेता इतने असुरक्षा की भावना से ग्रसित हैं कि लंबे परछाइयों से भी डरते हैं, पार्टी परिवार होता है जिसे छोडऩा कोई सुखद अहसास नहीं पर कुछ तथाकथित ठेकेदार जिनको लगने लगा कि वहीं पार्टी हैं,उनका हश्र भी जनता ने दिखा दिया।

पूर्व जनपद अध्यक्ष रेवती साहू ने कहा कि पार्टी में महिलाओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है,कांग्रेसी नेताओं को इर्द-गिर्द घूमने वाले लोग चाहिए बस, वहीं साजा की वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष सीमा भुनेश्वर चंद्राकर ने कहा कि मोदी विरोध करते करते कांग्रेसी नेता सनातन मान्यताओं का विरोध करने लगे। कृषि समिति के सभापति लाला भारती ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विजन है न मिशन सिर्फ एक ही चीज दिखती है कमीशन, कोई गरीब आदमी कांग्रेस की टिकिट पाने की सोच भी नहीं सकता। 3 से 5 करोड़ में टिकिट खरीदने वाले ही चुनाव लड़ सकते हैं, और जब इतना देकर आते हैं तो उनकी सोच उससे सौ गुना कमाने की होती है। जनता के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं होता, आनंदु सरपंच संजय जोशी, तुमा सरपंच ,झिरिया सरपंच सहित सैकड़ों पंचों ने प्रज्ञा निर्वाणी के साथ कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।


अन्य पोस्ट