बेमेतरा

चौपाल लगा यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी
03-Apr-2024 2:51 PM
चौपाल लगा यातायात नियमों व नशे के दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 3 अप्रैल। जिले में जागरूकता के लिए हमर पुलिस हमर बजार के माध्यम से थाना साजा, नवागढ़ एवं चौकी मारो, देवकर स्टाफ द्वारा ग्राम ग्राम भरदा, कांपा मारो, देवकर के हॉट, बाजार, ग्रामों में आसपास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणों को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। ग्रामवासियों को नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साथ ही यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि यातायात सडक़ संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया। साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड संभाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बताए।

 फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरंत अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।


अन्य पोस्ट