बेमेतरा
62 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
01-Apr-2024 3:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अप्रैल। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिसके तहत बेमेतरा यातायात की टीम ने 17 चालान में 17, बेमेतरा थाना की टीम ने 10 चालान में 10 व्यक्ति पर कार्रवाई किया है। साथ ही जिले भर में कार्रवाई किया गया जिसमें 62 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किया गया। जिसमें यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 62 प्रकरण में कुल 20,900- रूपये समन शुल्क लिया गया। बेमेतरा, नवागढ़, खम्हरिया, बेरला, साजा में आम जगह पर शराब सेवन करने एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर 6 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


