बेमेतरा

महिला का पूर्व परिचित चौकीदार ही निकला हत्यारा
06-Mar-2024 2:51 PM
महिला का पूर्व परिचित चौकीदार ही निकला हत्यारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च।
ग्राम चंडीभाठा में 10 दिन पूर्व हुई अधेड़ महिला की हत्या के मामले में पुलिस को आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है। ग्राम चंडीभाठा निवासी महिला मीनाबाई पाटले (50) की हत्या 25 फरवरी की रात अज्ञात आरोपी ने कर दी थी। 

पुलिस की पड़ताल में महिला का हत्यारा पूर्व चौकीदार दिलीप यादव ही निकला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दिलीप कुमार पाटले ने मीनाबाई पाटले पति स्व. अश्वनी कुमार पाटले (50) चंडीभाठा निवासी की मौत को लेकर बेरला थाना में रिपोर्ट लिखाई थी। 

प्रकरण की विवेचना के दौरान शव पंचनामा व पीएम रिपोर्ट में मृतका की मौत गला दबाने से होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में धारा 302 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मृतका के परिजनों व गवाहों के साथ पहुंचकर पुलिस ने संदेही दिलीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उसने जुर्म कबूल किया। 


अन्य पोस्ट