बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 फरवरी। पुलिस द्वारा युवाओं को जिला पुलिस बल एवं भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर में भर्ती होने के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां युवा रोज सुबह से ही पसीने बहा रहे है। पुलिस प्रशासन ने अभिनव पहल उड़ान शुरू किया है। पुलिस में भर्ती और भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रक्षित केन्द्र बेमेतरा पहुचे जहां उन्होंने पुलिस एवं अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडऩे के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और मेहनत युवाओं के लिए सफलता की कुंजी है। कठिन परिस्थितियों से निकलने और अपनी मंजिल को पाने के टिप्स भी दिए और अपने अनुभव भी साक्षा किये। युवाओं के जोश को देखकर एसपी तथा एसपी को अपने बीच पाकर युवाएं हुए गदगद।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने रक्षित केन्द्र में स्टोर शाखा, शास्त्रागार, केंटीन तथा पुलिस कालोनी परिसर का जायजा कर रख -रखाव व साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा खेल मैदान बनाने निर्देशित किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत, उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, सउनि जहीर खान, प्रधान आरक्षक खूबचंद बघेल, पन्ना लाल सिन्हा, खिलेश्वर साहू, राजेश राजपूत, आरक्षक तारण घितोड़े, पारसमणी साहू, जय गुप्ता, रेखन साहू, राकेश मरावी, श्रवण चंद्राकर एवं अन्य स्टाफ व प्रशिक्षणरत अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।


