बेमेतरा

शिशु संरक्षण माह शुरू
17-Feb-2024 2:42 PM
शिशु संरक्षण माह शुरू

 बेमेतरा, 17 फरवरी। वार्ड 14 कबीर कुटी सिंघौरी आंगनबाड़ी में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ पार्षद देवराम साहू ,  डॉ. एस. चुरेन्द्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। डॉ. एस. चुरेन्द्र ने बताया जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार से की गई जो 22 मार्च तक चलेगी। 06 माह से 05 वर्ष के कुल 78899 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के 75538 बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम), मितानिनों द्वारा दी जाएगी।


अन्य पोस्ट