बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 फरवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर भिंभौरी में प्रदेश स्तरीय मंडाई व कबड्डी प्रतियोगिता में सर्व हिन्दू सनातन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी शामिल हुए।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अतिथि ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी मौजूद थे। किसान नेता ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अवसर पर किसान नेता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मड़ई मेला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम हो रहा है। इससे गांव में भाईचारा और उत्सव का माहौल भी बनता है। गांव में मड़ई मेला सबके लिए खुशियां लेकर आता है, गांव के लोग आपसी-भाईचारें के बीच इस मेले को आयोजित करते हैं और अपने एकजुटता का परिचय देते हैं। इस तरह का आयोजन गांव में होता रहे और सभी सुख-शांति से एकजुट रहे, सद्भावनापूर्वक रहे, यही कामना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय है, क्योंकि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलता है।
इस अवसर पर हरि शर्मा , व्यासनारायण शर्मा, भुनेश्वरी पोषण वर्मा, चेतना, प्रेमलाल वर्मा, माहेश्वरी खिवराज धीवर, हर्षलता चंद्रहास वर्मा, प्रकाश वर्मा, यशवंत वर्मा, कुंजलाल साहू, तुलेंद्र परगनिहा, देवसिह साहू, राजेंद्र वर्मा, लोकेश सिन्हा, सोमेश पाटिल, विक्रम साहू, खिलेश्वर विक्की साहू, रवि वर्मा, राहुल साहू, लिकेश साहू, दुर्जन यादव, गजेंद्र यादव, शीतल साहू, सेवाराम साहू, लेखराम साहू, पीलू पारकर, नवीन देशमुख, मनोज पांडे, ओमकार बेहरा, हरिशंकर उपस्थित थे।


