बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 फरवरी। आम नागरिकों में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल बेमेतरा में पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहभागिता से स्लोगन, निबंध, चित्रकला पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम से 35 बच्चे, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा से 14 बच्चे, सेजस हिन्दी मीडियम स्कूल बेमेतरा 11 बच्चे, सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के 08 बच्चे, राठी पब्लिक स्कूल से 26 बच्चे, आई.टी.आई (औघोगिक प्रशिक्षण संस्था) बेमेतरा से 16 बच्चे, पीजी कालेज बेमेतरा से 02 बच्चे, प्रतियोगिता में कुल 112 बच्चे बच्चे प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुये। बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता से संबंधित स्लोगन, निबंध, चित्रकला पेंटिंग एवं रंगोली बनाया गया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समापन दिवस पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
आयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी मनीष सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, आरक्षक खोमलाल साहू, पूना राजपूत, दीनदयाल मिरे, लक्ष्मी प्रसाद टंडन व सभी स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका अरूणा पात्रे, रितु देवांगन, पालेश्वर ठाकुर, ईशांत कुमार, सुनील झा, अजय चंद्राकर, सरला पांडेय एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।


