बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 फरवरी। बेमेतरा पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाले भिलाई के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक थाना बेरला क्षेत्रांर्तगत में तस्कर जैतहरि जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश से अवैध शराब ला रहा था, जिसे पकड़ा गया। पुलिस ने 30 पेटी शराब समेत वाहन को जब्त किया। शराब की कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
टीआई विवेक पाटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एमपी के अनूपपुर से जिला बेमेतरा के ग्राम आंदु के पास अतरगढ़ी में अवैध शराब की बड़ी मात्रा में लाई जा रही है। तत्काल टीम गठित कर नाकेबंदी की गई। जैसे ही संदिग्ध वाहन पहुंचा तो उसे रोका गया। चारों तरफ से घेरकर आरोपी भिलाई सुपेला निवासी रामहित जैसवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब एमपी के अनूपपुर जिले के जैतहरि से ला रहा था। वहीं गाड़ी की तलाशी ली गई तो 30 पेटी शराब बरामद हुईं। इसके साथ वाहन को जब्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।


